हार्डकोर अपराधियों से है संबंध
उदयपुर। शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने देसी पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके हार्डकोर अपराधियों के साथ संबंध है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध रूप से देसी पिस्टल के साथ घूम रहा है। सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल, स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी, एएसआई नारायणसिंह, कांस्टेबल गोविन्द, योगेश, प्रहलाद, गणेश, सलीम, यशपाल की टीम ने कार्यवाही करते हुए आयड़ में घेराबंदी की। घेराबंदी में युवक को पकडक़र तलाशी ली तो उसके पास देसी पिस्टल मिली। युवक को थाने लाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम लोकेश पुत्र दिलीप मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी बताया। लोकेश ने बताया कि उसने पिस्टल पानेरियों की मादड़ी निवासी रूपेश मेनारिया से 8 हजार रूपए में खरीदी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
हार्डकोर अपराधियों से संबंध : स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी लोकेश मेनारिया के हार्डकोर अपराधी सिलवेस्टर उर्फ दीपू, नरेन्द्र पानेरी, किरन पानेरी के साथ संबंध है। दो वर्ष इन लोगों ने भुपालपूरा में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी, जिसमें लोकेश मेनारिया भी शामिल था। आरोपी के खिलाफ फायरिंग के अलावा दो मारपीट के मामले ओर चल रहे है।