बाल कैंसर जागरूकता कार रैली उदयपुर पंहुची
उदयपुर। चेहरे पर खुशी को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है इन्हें कभी कैंसर हुआ होगा। आज ये कैंसर के साथ लम्बी लड़ाई लड़ कर न केवल अपने जीवन को सुखमय व्यतीत कर रहे है वरन् दिल्ली की स्वयं सेवी संस्था केनकिड्स के साथ मिलकर देश भर में पिछले चार वर्षो से कार रैली निकाल कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
केनकिड्स संस्था के साथ मिलकर उदयपुर के जीबीएच अमेरीकन हॉस्पीटल में आज रोटरी क्लब हेरिटेज एंव जीबीएच अमेरीकन हॉस्पीटल के साथ मिलकर कैंसर पर एक कार्यशाला का आयोजन रखा गया। जिसमें बुधवार को दिल्ली से रवाना हुई चार दिवसीय कैंसर रोगियों की कार रैली आज उदयपुर पंहुची जिसमें कैंसर सर्वाईवर 6 बच्चों एंव महिलाओं ने भाग लिया।
संस्थापक चेयरमेन कैंसर सर्वावईवर पूनम बगई ने बताया कि देश में नन्हें-नन्हें बच्चों और विशेष रूप से बालिकाओं को होने वाले कैंसर के बाद उससे जुड़े अंधविश्वास एवं मिथक को दूर करने एवं अभिभावकों को अपने कैंसर रोगी बच्चों और विशेष रूप से बालिकाओं का कैंसर का ईलाज बीच नहीं छुड़वाने पर उन्हें जागरूक करने हेतु इस संस्था की स्थापना की गई। इस संस्था में अधिकांश कैंसर सर्वाईवर बच्चें,युवा एवं कैंसर रोगी के अभिभावक शामिल है। जो देश में घूम-घूम कर जनता को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
छोटी सी उम्र में जीवन में दो बार कैंसर का दंश झेल चुकी भारत की गल्र्स चाइल्ड अम्बेसडर 24 वर्षीय ऋतु भल्ला ने बताया कि कैसर होने पर जीवन से हताश नहीं होना चाहिये क्योंकि कैंसर की प्रकृति को देखते हुए समय पर ईलाज मिलने से उस पर निश्चित रूप से विजय प्राप्त की जा सकती है। कैंसर 6 माह से लेकर लगभग 3 वर्ष में ठीक किया जा सकता है बशर्ते उसका ईलाज कैंसर अस्पताल में सही समय पर मिला हो। उन्होंने बताया कि मुझे भी इसे भी जीवन में दो बार कैंसर हो चुका है और दोनों बार कैंसर पर विजय प्राप्त की है। कार रैली में शामिल कैंसर सर्वाईवर 18 वर्षीय सितारा खान के चेहरे पर भी कैंसर पर विजय प्राप्त करने की खुशी झलक रही थी।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चाइल्ड कैंसर में जागरूकता को लेकर इस वर्ष गो गोल्ड थीम दी गई है। अमेरीका के व्हाईट हाऊस को भी इस वर्ष गोल्ड कर दिया गया है ताकि कैंसर से बच्चों को बचाया जा सके । बगई ने बताया कि बुधवार को गुडग़ंाव से 1700 किमी.वाली इस चार दिवसीय रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो दिल्ली,अजमेर होती हुई आज उदयपुर पंहुची, जो यहंा से जयपुर होती हुई 13 सितंबर को पुन: दिल्ली पहुंचेगी। संस्था द्वारा इससे पूर्व अब तक तीन कार रैलियों का आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि संस्था देश में आपोलो सहित 42 अस्पतालों के साथ मिलकर कैंसर पर कार्य कर रही है। संस्था ने हरियाणा के पीआई हॉस्पीटल के साथ मिलकर वहंा एक कैंसर यूनिट खोली। इसके अलावा राजस्थान में जयपुर के एसएमएमस हॉस्पीटल कैंसर बचाव यूनिट खोलने जा रहे है। जिसमें संस्था की ओर से चटाईयंा सहित कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इन चटाइयों पर संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता चिकित्सक के साथ मिलकर कैंसर रोगी को चटाई पर बिठाकर उसका उपचार की शुरूआत करते आये है और यहां भी ऐसा ही होगा। कैंसर रोगियों को इलाज के दौरान आर्थिक मदद करने हेतु फण्ड रेजिंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की डॉ. गरिमा मेहता ने बताया कि जीबीएच अमेरीकन कैंसर हॉस्पीटल में पिछले कुछ समय से विश्वस्तरीय स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे कैंसर रोगी को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है। जीबीएच अमेरीकन हॉस्पीटल में ओन्कोलोजिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि खान-पान एवं जीवन शैली में आये बदलाव ने कैंसर को बढ़ाया है इससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
रोटरी क्लब हेरिटेज क्लब अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे क्लब का मुख्य उद्देश्य यही है कि किस प्रकार कैंसर रोगियों मुख्यत: चाइल्ड कैंसर की मदद की जा सके। जीबीएच अमेरीकन हॉसपीटल के साथ मिलकर भविष्य में इस पर कार्य किये जाऐंगे। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, जीबीएच अमेरीकन हॉस्पीटल के डॉ. राजेश पसरेचा, डॉ. कुरेश बम्बोरा, डॉ. ममता लोढ़ा, सर्विस प्रोजेक्ट निदेशक आशीष बांठिया, रोटरेक्ट पीआईबीएस के सदस्यों सहित रोटरी क्लब हेरिटेज के सदस्य मौजूद थे। अंत में धन्यवाद सचिव जयेश पारीख ने दिया।