उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में समृद्धि क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संचालकों के खिलाफ एक व्यक्ति ने निवेश की गई रकम को हड़पने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार प्रकाशचन्द्र पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासी डोरेनगर सेक्टर 3 ने समृद्धि क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के निदेशक राजेश चित्तौड़ा, विनीता चित्तौड़ा और किरण कलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्रकरण में बताया कि सोसायटी संचालकों ने सोसायटी में निवेश करने पर अच्छा लाभ होने का झांसा दिया था। इस झांसे मे आकर उसने वर्ष 2013 में सोसायटी में 75 हजार रूपए का निवेश किया था। वर्ष 2014 में जब उसे आवश्यकता पड़ी और उसने मूल रकम ब्याज के साथ मांगी तो आरोपियों ने चेक दिए। निर्धारित समय पर चेक बैंक में पेश करने पर चैक अनादरित हो गया। इस पर आरोपियों से सम्पर्क किया तो उन्होंने कुछ समय बाद पैसा देने का झांसा दिया, परन्तु बाद में आरोपी सोसायटी बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।