सरकारी विद्यालय में इस वर्ष 125 विद्यार्थियोंं ने लिया प्रवेश
उदयपुर। मधुबन स्थित राजकीय विशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्व. कस्तुरचन्द सिंघवी, लायन्स क्लब अमन एंव सरल ब्लड बैंक के सहयोग से नवनिर्मित सुसज्जित एवं पोषित नर्सरी कक्ष का आज महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कोठारी ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के पीछे मन की लगन आवश्यक होती है। इस वर्ष इस सरकारी विद्यालय में एक साथ 125 विद्यार्थियों की संख्या बढऩा बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो इस विद्यालय की शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना को दशार्ता है। नगर निगम ने अब तक शहर में अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जा कर भी जनहित के अनेक कार्य किए है।
इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा चौहान ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं ने नर्सरी कक्षा को गोद लेकर उसका सर्वांगिण विकास किया है। इसका निश्चित रूप से बच्चों के लाभ मिलेगा। विद्यालय में अग्रेजी माध्यम की पढ़ाई भी प्रारम्भ कर दी गई है। विद्यालय ने इस वर्ष कक्षा दसवी में 95 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इस अवसर पर लायन्स क्लब अमन के संयम सिंघवी ने कहा कि क्लब एवं समाज सेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर विद्यालय की आवश्यकताओं एंव उसकी सफलता के अनुरूप सहयोग उपलब्ध करवाया जाता रहेगा। समारोह में लायन्स क्लब अमन के अध्यक्ष गोपाल काबरा ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ मेें विद्यालय की छात्राओं ने ईश वदंना एवं स्वागत प्रस्तुत किया। समारोह में क्षेत्रीय पार्षद शोभा मेहता भी मौजदू थी। अंत में ज्योति तम्बोली ने आभार ज्ञापित किया।