उदयपुर। हाल ही में घोषित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में रेजोनेन्स उदयपुर ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखा। पूरे देश से 1000 विद्यार्थियों को छात्रवृति के लिये चयनित किया गया है जिसमे से रेजोनेन्स उदयपुर सेन्टर से 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
रेजोनेन्स प्री-फाउंडेशन कॅरियर केयर प्रोग्राम कॉडिनेटर बृजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि रेजोनेन्स उदयपुर से 2009 से अब तक कुल 80 विद्यार्थियों को छात्रवृति मिल चुकी है। चयनित विद्यार्थियों को केन्द्र सरकार से 1250 रू प्रतिमाह छात्रवृति तथा इतनी ही राशि राज्य सरकार द्वारा भी प्रदान की जायेगी।
चयनित विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थी सुप्रिया काबरा, सयम चौधरी, धनराज माने एमडीएस व रेजोनेन्स के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम से तथा अनुश्रव जैन एवं अर्पित मेनारिया (एमएमपीएस), कीर्ति हरपावत (सेन्टपॉल), कलपीत विरवाल (सेन्ट ग्रिगोरियस), छवि हरकावत एवं हिमांशी मेहता (सेन्ट मेरिज्), रोनक जैन (द स्टडी), वितेश अरोरा (सेन्ट एंथोनी) से है।
रेजोनेन्स उदयपुर के सेंटर मेनेजर अरूण श्रीमाली एवं एमडीएस स्कुल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हों ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा प्रथम स्तर 8 नवम्बर को होगी। इसके आवेदन की अतिम तिथि 15 सितम्बर हैं।