उदयपुर। भवन अनुमति समिति की बैठक महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं समिति अध्यक्ष हंसा माली की अध्यक्षता मे मंगलवार को सभा कक्ष नगर निगम में आयोजित की गई।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त सात भवन अनुमति की पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भवन अनुमति समिति ने निर्णय लिया था कि अनुमति प्राप्त करने के पश्चात जब भवन निर्माण कार्य किया जाए, उस समय भवन निर्माणकर्ता प्राप्त स्वीकृति की प्रति वहां चस्पा करेगा या फ्लेक्स बनाकर उसपर उसका विवरण अंकित करेगा। साथ ही यह भी निर्णय किया गया कि अनुमति मिलने के पश्चात कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व निर्माणकर्ता निगम में सूचित करेगा जिस पर निगम द्वारा लेआउट किये जाने के पश्चात ही लेआउट अनुसार कार्य किया जाएगा किन्तु दोनों निर्णयों की पालना भवन निर्माणकर्ता द्वारा नहीं की जा रही है ऐसी स्थिति में उसके विरूद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए। इस पर महापौर ने कहा कि निर्णयानुसार निगम से लेआउट देने के पश्चात संबंधित वार्ड के कनिष्ट अभियन्ता द्वारा भी समय-समय पर देखरेख होनी चाहिए ताकि भवन स्वीकृतिनुसार बनें एवं भवन निर्माण कर्ता के निर्णय की पालना नहीं करने की स्थिति में संबंधित कनिष्ट अभियन्ता रिपोर्ट करें ताकि उसके विरूद्ध कार्यवाही हो सकें।
महापौर कहा कि भवन अनुमति की पत्रावली लगाने व स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑन लाईन किया जावे जिससे आम जनता को सुविधा हो सके। जिस पर समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने पर सहमति व्यक्त की। समिति की बैठक में समिति सदस्य चांदनी गौड, सरोज अग्रवाल, जगदीश सुहालका, विजय प्रजापत, गजेश शर्मा एवं आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, कार्यवाहक उपनगर नियोजक, करीमुद्धीन ,सहायक नगर नियोजक सिराजुद्धीन तथा कनिष्ठ अभियन्ता भगवती लाल खारोल एवं दिनेश पंचोली उपस्थित थे।