सलूंबर और उदयपुर में लोकायुक्त ने की जनसुनवाई
उदयपुर। राज्य के लोकायुक्त एसएस कोठारी ने कहा कि देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा भ्रष्टाचार है और आमजन तथा मीडिया की जागरूकता के कारण इस पर काफी अंकुश लगा है तथापि इस दिशा में जागरूकता पैदा करने की बड़ी आवश्यकता है।
वे मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के सलूंबर कस्बे और उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की तथा मीडिया से संवाद किया। उदयपुर सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए लोकायुक्त कोठारी ने आमजन से आह्वान किया कि पदीय दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के प्रकरणों में लोकायुक्त को शिकायत करें। उन्होंने मीडिया से भी आह्वान किया कि जनहित से जुड़े मुद्दों को वे प्रमुखता से उजागर करें। लोकायुक्त सचिवालय द्वारा इन पर भी कार्यवाही की जाती है। इस दौरान उन्होंने लोकायुक्त सचिवालय को शिकायतों के प्रस्तुत की जाने की प्रक्रिया और सचिवालय द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमाशंकर शर्मा और ओमप्रकाश शर्मा, एडीएम (सिटी) ओपी बुनकर, यूआईटी विशेषाधिकारी कीर्ति राठौड़ और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
सलूंबर और उदयपुर में की जनसुनवाई : लोकायुक्त कोठारी ने उदयपुर प्रवास दौरान सुबह में सलूंबर के पंचायत समिति मीटिंग हॉल में तथा शाम को सर्किट हाउस उदयपुर में जनसुनवाई करते हुए परिवाद प्राप्त किए। इस दौरान उन्होंने सलूंबर में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी ली। जनसुनवाई दौरान सलूंबर में 8 तथा उदयपुर सर्किट हाउस में 10 परिवाद प्राप्त हुए। इन पर सचिवालय के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।