ढाई करोड़ की रिश्वत में मध्यस्थ बना माइनिंग इंजीनियर, दोनों सहित पांच गिरफ्तार, खान विभाग के अतिरिक्तं शासन सचिव एवं उदयपुर प्रभारी अशोक सिंघवी, लायंस क्लब के पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग जयपुर की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में ढाई करोड़ की रिश्वत लेते खान विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव, अतिरिक्त निदेशक, भीलवाड़ा में कार्यरत वरिष्ठ माइनिंग इंजीनियर, लायंस क्लकब के पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बंद खदानों को चलाने की अनुमति देने की एवज में खान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को करोड़ों की रिश्वत देने की जानकारी एसीबी जयपुर को मिली थी। सूचना पर भ्रष्टाचार विभाग ने निगरानी शुरू की। बुधवार को सूचना की पुष्टि होने पर एसीबी की टीम ने पहले भीलवाड़ा में माइनिंग इंजीनियर पीआर आमेटा को गिरफ्तार किया। गुलाब की खेती के जरिये देश भर में चित्तौिड़गढ़ के सावा का नाम फैलाने वाले शेर खान ने अपनी बंद खदानों को शुरू करने के लिए रिश्वित देने की डील की थी। करीब 20 करोड़ की रिश्वत के पेटे पहली किश्त ढाई करोड़ रुपए देने शेर खान के मुनीम को आमेटा को देने भेजा गया था जहां एसीबी ने धर लिया।
पूछताछ में पता चला कि शेष राशि उदयपुर निवासी कंसल्टेंट श्याम एस. सिंघवी द्वारा बिचौलिये संजय सेठी को दी जानी है। उदयपुर में एसीबी टीम ने सिंघवी के आवास पर छापा मारकर उससे २ करोड़ से अधिक तथा उसकी निशानदेही पर बिचौलिये संजय सेठी के निवास से 1 करोड़ से अधिक राशि बरामद की गई। अतिरिक्ती निदेशक पंकज गहलोत के उदयपुर स्थित आवास से भी लाखों की राशि बरामद की गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर स्थित मुख्यालय टीम के अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसीबी के अतिरिक्ति महानिदेशक दिनेश एमएन व डीजी नवदीप सिंह ने उदयपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में कार्रवाई कर घूस के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। जयपुर में देर रात अतिरिक्त शासन सचिव अशोक सिंघवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।