निशुल्क स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षण का समापन
उदयपुर। मैंने स्वयं दो रूपये एवं पांच रूपये मेहनताने पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य किया है। ईमानदारी, मेहनत तथा लगन से ही इलेक्ट्रिशियन से स्वव्यापार एवं मेयर की जिम्मेदारी तक पहुँचा हूं। इसी प्रकार हर युवा में बड़े मुकाम हासिल करने का सामर्थ्य है, यदि वह मूल्यों से समझौता नहीं करे।
ये विचार मेयर चन्द्र सिंह कोठारी ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, द्वारा प्रायोजित कम्युनिटी डवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षणों के समापन अवसर पर व्यक्त किये। कोठारी ने कहा कि नगर निगम के समस्त संसाधन नागरिकों की सम्पत्ति है। इन्हे निर्धारित व नियमों-कानूनों के दायरे में रहते हुए प्रत्येक नागरिक विकासोन्मुखी गतिविधियों के लिए उपयोग करे। कोठारी ने भरोसा दिलाया कि उदयपुर के युवा वर्ग के स्किल विकास व प्रशिक्षण में मदद के लिए नगर निगम सदैव तत्पर है।
कोठारी ने विभिन्न छह माही स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षणों के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि वे प्रशिक्षण के पश्चात छह हजार से अठारह हजार तक आमदनी कर पा रहे हैं। प्राचार्य डा. अनिल मेहता ने स्कीम के उद्देश्यों व कार्यक्रमों की जानकारी दी व संचालन समन्वयक सुधीर कुमावत ने किया। कोठारी ने स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षकों निलेश कुमार सोलंकी, गौरव सिंह टांक, राधा किशन मेनारिया, रेशमा वर्मा, कमलेष कुमावत एवं जूनियर सलाहकार उमाशंकर जोशी व मधु बोर्दिया, पुष्कर डांगी का उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया।