लॉकर में मिला सोने-चांदी के जेवरात बरामद
उदयपुर। खान आवंटन को लेकर राजस्थान के सबसे बड़े घूसकांड में गुरुवार को भ्रष्टााचार निरोधक ब्यूकरो की स्पे शल कोर्ट ने सभी आठ आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया। इस दौरान एसीबी इनसे और पूछताछ करेगी जिसमें खान विभाग के और भी अधिकारियों के लपेटे में आने की आशंका है।
इससे पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी खान विभाग के सचिव अशोक सिंघवी को लेकर गुरूवार दोपहर उदयपुर लेकर पहुंचे जहां ब्यूरो के अधिकारियों की गिरफ्त में मौजूद अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत का सामना करवाकर पूछताछ कर ओर भी बड़े घोटालों का खुलासा किया जाएगा। पूरे प्रकरण में स्थानीय खान विभाग के ओर भी अधिकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ब्यूरो के आईजी दिनेश एमएन के निर्देश पर खान आवंटन में एक बड़े घोटाले का खुलासा किया गया था। इसमें ब्यूरो की 10 से अधिक टीमों ने खान विभाग के भीलवाड़ा के माइनिंग इंजीनियर पुष्करराज आमेटा को रिश्वत को दबोचा था। आमेटा सावा के खदान मालिक शेरखान के मुनीम रशीद से खानें पुन: शुरू करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। ब्यूरो के अधिकारियों ने पुष्करराज आमेटा और रशीद से 2 लाख 35 हजार रूपए बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने शेरखान के चार्टड अकाउंटेंट श्याम एस सिंघवी के घर पर दबिश दी जहां खानों को चालू करने की एवज में ढ़ाई करोड़ रूपए की रिश्वत लेने के आए खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत के दलाल संजय सेठी और रिश्वत दे रहे श्याम एस. सिंघवी को गिरफ्तार किया। कार्यवाही कर पंकज गहलोत को भी गिरफ्तार किया गया। देर रात्रि ब्यूरो के अधिकारियों ने जयपुर में खान विभाग के सचिव अशोक सिंघवी को भी इस घूस कांड का रचयिता मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आज एक और व्यकक्ति धीरेन्द्र उर्फ चिन्टू की गिरफ्तारी हुई। यह भी रिश्वकत प्रकरण में सहयोगी था। पुलिस ने रात को ही चित्तौकड़गढ़ के सावा से शेर खान को उठा लिया था।