कामधेनु की डीलर मीट सम्पन्न
उदयपुर। देश में सरिया निर्माण में अग्रणी कम्पनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड की डीलर मीट आज रमाड़ा रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। जिसमें भूकंपरोधी शक्तिशाली निर्माण के लिए आधिकारिक तौर पर दोहरी रिब वाली भारत की एकमात्र टीएमटी कामधेनु एसएस10000 उत्पाद को राज्य में पेश करने तथा कंपनी के नेटवर्क को बढ़ाने और उसके ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु गहन मंथन किया गया।
कम्पनी के निदेशक सचिन अग्रवाल ने बताया कि उक्त उत्पाद अल्प समय में ही जनता के बीच काफी लोकप्रिय बन चुका है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में इसकी बेहतर गुणवत्ता पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने बताया कि टीएमटी सरिया निर्माण सामग्री का अहम हिस्सा है और इमारत की मजबूती और टिकाऊपन सुनिश्चित करने में सबसे अहम कारक है। लाखों इमारतों और बुनियादी ढांचा निर्माण में सुरक्षा और ताकत प्रदान करते हुए ब्रांड कामधेनु उत्तम गुणवत्ता तथा नए तकनीकी प्रयोगों के लिए प्रसिद्ध है। अपनी परंपरा के अनुसार यह कंपनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड भारतीय बाजार में अपना सबसे नया उत्कृष्ट उत्पाद कामधेनु एसएस10000 टीएमटी सरिया उपलब्ध करा रही है।
कम्पनी के दिलीप मेहरा ने बताया कि कामधेनु एसएस10000 सरिया भूकंप से सुरक्षित निर्माण का वायदा करती है क्योंकि कंक्रीट के ऊपर इसकी अनूठी इंटरलॉकिंग ग्रिप अधिक तीव्रता वाले भूकंप के दौरान भी उत्कृष्ट कंपन रोधी क्षमता का परिचय देती है। टीएमटी सरिया के वर्ग में यह अनूठी क्षमता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरने वाली ब्रिटिश तकनीक के प्रयोग से आई है, जिसका तकनीकी ज्ञान कामधेनु इस्पात ने प्राप्त किया है और उसके बाद कामधेनु एसएस 10000 टीएमटी को डिजाइन कर इसे उपयोग हेतु तैयार किया है। राजीव माथुर ने बताया कि इस उत्पाद में दोहरी रिब का अनूठा पैटर्न है, जो सामान्य सरियों की अपेक्षा कंक्रीट को 254 प्रतिशत अधिक बांधती है। इस अवसर पर कम्पनी अमित सोनी,एजीएम राजीव गर्ग, राजेन्द्र गर्ग,सेल्स प्रोमॉटर सैटर्न प्राइवेट लिमिटेड के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 150 डीलरों तथा इस्पात बाजार के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे।