परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या
उदयपुर। अंबामाता थाना पुलिस ने अधिक ब्याज पर पैसे देने और फिर प्रताडि़त कर आत्महत्या पर मजबूर करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाई लाख रूपए देकर 2 हजार रूपए प्रतिदिन यानी करीब साठ हजार रुपए प्रतिमाह ब्याज वसूलता था जो करीब 25 प्रतिशत बैठता है।
जांच अधिकारी एसआई साबिर खान ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र में लोकेश चौधरी ने आत्महत्या कर ली थी। वह ऋण माफियाओं के चढ़ते ब्याज और उनकी प्रताड़ना से परेशान हो गया था। इस मामले में हरिजन कच्ची बस्ती निवासी पंकज पुत्र भंवरलाल राठौड़ को गिरफ्तार किया। इस आरोपी ने मृतक को ऊंची ब्याज दर से रुपए उधार दिये जिसे जेल भेज दिया था। मामले में मृतक के पास मिली डायरी और सुसाईड नोट में एक युवक शिवशंकर पुत्र किशनलाल नागदा निवासी संजय कॉलोनी का भी नाम लिखा था। जिसमें बताया था कि आरोपी शिवशंकर ने उसे 2 लाख 49 हजार रूपए दिए थे। जिसके एवज में 2 हजार रूपए प्रतिदिन ब्याज वसूलता था और नहीं देने पर धमकाता था। पुलिस ने शिवशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में ओर भी गिरफ्तारियां होनी बाकी है।