गोगुंदा में सायरा पंचायत समिति के विश्मा ग्राम पंचायत
उदयपुर। सायरा पंचायत समिति की विश्मा ग्राम पंचायत के बरावली, हायला और भाबा गांवों में पिछले 10 दिन में बुखार से 14 मौतें होने के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारी जागे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस ग्राम पंचायत के सभी प्रभावित गांवों में चिकित्सकों की कई टीमों को भेजा है।
विश्मा ग्राम पंचायत के सरपंच सवा राम ने बताया कि 10 से लेकर 20 सितम्बर के बीच में तीनों गांवों में अब तक 14 लोग मर चुके है। जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चें भी बुखार और उल्टी के चलते काल का ग्रास बन चुके है। सवाराम ने बताया कि पहले बच्चों को बुखार आता और इसके बाद इन बच्चों के पेट में दर्द होने पर परिजन उन्हें चिकित्सालय में लेकर जाते है। जहां दिन में तो आराम हो जाता और रात्रि को पुन: तेज बुखार आ जाता। तीन चार दिनों तक बुखार और उल्टियां रहने के बाद बच्चे या बूढ़े की मौत हो जाती है।
सरपंच सवा राम के अनुसार 10 दिन में ईश्वर (13) पुत्र उदयलाल मीणा, हरिश (10) पुत्र सज्जनलाल मीणा, लाला (3) पुत्र सज्जनलाल मीणा, वीरमी (7) पुत्री सज्जनलाल मीणा, पेमा (2) पुत्र शंकरलाल मीणा, उषा (1) पुत्री प्रभुलाल मीणा, धूली (55) पत्नी सोमा मीणा, काला (60) पुत्र खींमा मीणा निवासी बरावली और दिनेश (7) पुत्र अर्जुनलाल मीणा, रूपी (2) पुत्री सुरेश मीणा निवासी हायला और दो लोगों की भाबा गांव में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा है और ना ही उचित कार्यवाही की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से एक विशेषज्ञों का दल भेजा गया है, जो वहां मॉनिटरिंग करेगा। इसके साथ गांव में स्थित पशु चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सालय शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक सीएमएचओं का भी तीन दिनों तक का मुख्यालय वहीं पर कर दिया गया है।