स्मार्ट सिटी उदयपुर में मोबाइल एप 365 स्टोर लांच
उदयपुर। मेगा प्राईम ई सर्विस प्राईवेट लिमिटेड की ओर से मंगलवार को उदयपुर के होटल गोल्डन टयूलिप में मोबाइल एप 365 स्टोर समारोहपूर्वक लांच किया गया। इस मौके पर सेवा प्रदाता 365 स्टोर की लांचिंग नेशनल फेडरेशन ऑफ क्रेडिट कॉ ऑपरेटिव सोसायटीज के नेशनल वाईस प्रेसीडेंट मुकेश मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर की।
कम्पनी के निदेशक नवीन शर्मा ने लांचिंग के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 365 स्टोर एक कई सुविधाओं युक्त मोबाइल एप है। जिसके माध्यम से आमजन घर बैठे किराणा सामग्री,पथमेडा के उत्पाद,होटल और रेस्टोरेंट का खाना व मिठाई व नमकीन एप के द्वारा ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं और एप से मोबाइल डीटीएच रिचार्ज व बिल पेंमेट ऑन लाईन कर सकते है। इसके अलावा घर के छोटे मोटे कार्यो के लिए कुषल प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर आदि की सुविधा भी ले सकते हैं और एक महत्वपूर्ण सुविधा कार सर्विस व कार रेस्क्यू रहेगी। जिसके अन्तगर्त उदयपुर शहर में कहीं भी कार खराब होने मेकेनिक व अन्य सुविधाएं तुरन्त उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस एप से लोगों को सुविधा के साथ समय व पैसों की बचत भी होगी और सुरक्षा का एहसास भी होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कोटा, भिवाडी,जयपुर व अन्य राज्यों के महत्वपूर्ण शहरों में प्रारंभ की जाएगी। प्रायोगिक तौर पर इस एप को जोधपुर सिटी में संचालित किया जा चुका है और सफलता से प्रोत्साहित होने के बाद अब इसे विधिवत रूप से उदयपुर में लांच किया जा रहा है। इस मौके पर स्मार्ट सिटी इंडिया सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड के एमडी बिजेन्द्रसिंह, एटम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के तरूण कुमार सहित बड़ी तादाद में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।