उदयपुर। जैन श्वेताम्बर तेरांपथी सभा द्वारा शासन श्री मुनि राकेश कुमार के सानिध्य में विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। आचार्य तुलसी के पट्टोत्सव को विकास महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है।
मुनि राकेश ने कहा कि आचार्य तुलसी ने अपने छ: दशक के आचार्य काल में साध्वी समाज में शिक्षा का प्रचार, नैतिक क्रांति के लिए अणुव्रत आन्दोलन, मानसिक शांति के लिए प्रेक्षाध्यान, समण श्रेणी का प्रादुर्भाव, नारी जागरण, संस्कार निर्माण, आगाम का पुर्नलेखन जैसे कई विकास के आयाम प्रति स्थापित किये। यहीं कारण है कि आचार्य तुलसी को विकास पुरूष की संज्ञा दी गई है। इस अवसर पर मुनि सुधाकर, मुनि दीप कुमार, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी आदि ने आचार्य तुलसी के व्यक्तित्व कृत्यत्व पर गीत-संगीत एवं भाषणों के माध्यम से प्रकाश डाला। संचालन मंत्री सूर्यप्रकाश मेहता द्वारा एवं आभार सभा उपाध्यक्ष सुबोध दुगïगड ने दिया।