जयकारों के साथ निकले बेवाण
उदयपुर। देवझूलनी एकादशी पर गुरुवार को शहर में विविध आयोजन हुए। दोपहर बाद शहर के विभिन्नव मंदिरों से ठाकुरजी को डीजे साउंड, गाजे-बाजे के साथ समाज-संगठनों के श्रद्धालु पालकी में जल स्नान के लिए ले गए। ये बेवाण पीछोला के गणगौर घाट पर पहुंचे जहां ठाकुरजी को स्नान ध्यान करवाकर वापस मंदिरों में विराजित किया गया।
इस दौरान समाजजन हाथी-घोडा़ पालकी, जय कन्हैयालाल की, गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो के जयकारे लगा रहे थे। हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित श्री हरि मन्दिर मन्दिर के पुजारी पण्डित पुरूषोत्तम वैरागी ने बताया कि इस वर्ष भी मन्दिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं मनोहर झांकियों से सजाया गया है। साथ ही भगवान कृष्ण को रीति रिवाज अनुसार भोग लगाया गया है। राम रवाडी हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित मन्दिर परिसर से रवाना होकर आलोक स्कूल रोड, अग्रवाल धर्मशाला, इण्डियन ऑयल डिपो, सिख कोलेानी, सेक्टर 13 होती हुई पुनः मन्दिर परिसर में पहुंची। रामरेवाडी में भक्त भजन कीर्तन करते चल रहे थे। साथ ही गुलाल उडाते हुए नाचते चल रहे थे।
सिटी पैलेस : सिटी पैलेस स्थित मंदिर श्री बाणनाथजी से ठाकुरजी ज्ञानरायजी, पीताम्बर राय जी एवं बाणनाथजी की परंपरानुसार शोभायात्रा निकली। चांदी की रामरेवाड़ी में सवार ज्ञानरायजी को पैलेस के श्रद्धालु चंवर ढुलाते चल रहे थे। शोभायात्रा में ठाकुरजी को पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा के साथ ले जाया गया। शोभायात्रा जनाना महल, बड़ा चौक, फतहपोल होती हुई रामेश्वर घाट पहुंची, जहां ठाकुरजी को स्नान, ध्यान कराया गया तथा पूजा-अर्चना की गई। राजपुरोहित ने ठाकुरजी की पूजा-अर्चना कर उन्हें नया जलग्रहण करवाया।
कैलाशपुरी : कैलाशपुरी स्थित परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगजी मंदिर से गणेशजी की चल प्रतिमा की रामरेवाड़ी श्रद्धालुओं के जय-जय घोष के साथ दोपहर बाद निकलीं। शोभायात्रा के आगे पैलेस का बैण्ड व कर्मचारी चल रहे थे। शोभायात्रा में गांव के आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े।