जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
उदयपुर। शहर के बीच स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में मेवाड़ का गलत इतिहास पढ़ाने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल की कक्षा सात के पाठ्यक्रम में इतिहास की सक्सेज विथ गेटिंग अहेड सीरीज में मेवाड़ की राजकुमारी भानुमति को शाहजहां की माता बताया गया जिसमें शाहजहां का जन्म 1592 ईस्वी में होना बताया है। जबकि मेवाड़ से इस तरह का संबंध कभी नहीं रहा है। सेन्ट्रल एकेडमी में जो इतिहास पढ़ाया जा रहा है जो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है। इसमें किसी प्रकार का इतिहास का कोई साक्ष्य नहीं है। इसी के विरोध में सोमवार को राजूपत समाज के लोगों ने जय राजपूताना संघ के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।