व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में हुआ निर्णय, देंगे महापौर को पत्र
उदयपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने स्मार्ट सिटी के लिए राजनीति से उपर उठकर निगम को हरसंभव सहयोग का निर्णय किया है। इस संबंध में सोमवार को न्यू भूपालपुरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि गली-मोहल्लों में खड़े होकर फल, सब्जी का व्यापार करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स (ठेलों), थड़ी वालों को फूड कोर्ट बनाकर स्थायी स्थान दिया जाए ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकेगा वहीं अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। ई-रिक्शा को बढ़ावा दिया जाए ताकि वायु प्रदूषण से शहर को बचाया जा सके। निरंतर विस्तारित हो रहे शहर के लिए फूड जोन पार्क बनाया जाए ताकि शहरवासी भी एक स्थान पर खरीदारी के लिए जा सकें और इधर उधर भटकने से बच सकें। आवारा पशुओं को शहर से हटाने का ठेका स्वयंसेवी संगठनों को दिया जाए ताकि अनावश्यक रोड में बैठकर आवागमन और यातायात में बाधा बनने से रोका जा सके। बैठक में विनोद बंसल, रोहित गांधी, संजय सिंह, कमल नाहर, भीमसिंह, ओमप्रकाश गोयल, सतीश अग्रवाल आदि मौजूद थे।