8 अक्टूबर को वापस करेंगे पेश
उदयपुर। खान विभाग में खान आवंटन को लेकर करोड़ों की घूस लेने वाले आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा पूरी होने पर पुन: न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को 8 अक्टूबर को पुन: पेश किया जाएगा। मंगलवार को केवल एक आरोपी की जमानत याचिका पेश की गई जिस पर सुनवाई हुई।
खान आवंटन करने के एवज में ढ़ाई करोड़ रिश्वत की पहली किश्त लेने में निलंबित खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. अशोक सिंघवी, निलंबित खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, निलंबित अधीक्षण खनिज अभियन्ता पुष्करराज आमेटा, श्याम एस. सिंघवी, बिचौलिया संजय सेठी, खान मालिक शेर खान व बिचौलिये मोहम्मद रशीद शेख को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया था। मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा पूरी होने पर इन आरोपियों को पुन: न्यायालय में पेश था।
आरोपियों को सुबह एक पुलिस की बस में बैठाकर भुपालपूरा थाने में लाया गया। जहां पर आरोपियों को भुपालपूरा थाने में ले जाकर बैठा दिया। इसी दौरान इस प्रकरण के जांच अधिकारी न्यायालय पहुंचे। न्यायालय में समय होने पर इन आरोपियों को पुलिस बस में बैठाकर न्यायालय ले जाया गया। जहां पर आरोपियों के अधिवक्ताओं ने अपने तर्क दिए और इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपियों को पुन: 8 अक्टूबर के लिए जेल भेज दिया। अब इन आरोपियों को पुन: 8 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।