विद्यापीठ में तकनीक एवं कौशल विकास पर कार्यशाला
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर एवं आईटी विभाग एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय तकनीकी एवं कौशल विकास पर कार्यशाला बुधवार को संस्थान के सभागार में प्रारंभ हुई।
निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविग के सिद्धार्थ पांडे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है। युवा राष्ट्रहित में आगे आकर ग्रामीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आज के युवा में नकारात्मक की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है तथा हर पल वह तनाव में रहता है इसी को दूर करने के लिए यह छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
सुदर्शन क्रिया : डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि गुरूवार को संस्थान के सभागार में प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया जायेगा।