ऋषि महामण्डल विधान का हुआ आयोजन
उदयपुर। अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच के तत्वावधान में सराड़ा तहसील के कुण्डलगढ़ में हो रहे मां सुप्रकाशमति माताजी के तीन दिवसीय 50 वें स्वर्णिम अवतरण ज्योति महोत्सव के तहत आज निर्धन महिलाओं एवं पुरूषों को रोजगार हेतु सिलाई मशीनें भेट की गई।
मंच के राष्ट्रीय संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी की निश्रा में हजारेां श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में ऋषि महामण्डल विधान क ा आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 असहाय महिला-पुरूषों को रोजगार के लिए 50 सिलाई मशीनें वितरीत की गई। कुछ असहाय लोगों को कम्बलों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इसी स्कूल में निर्मित एक विशेष सुप्रकाश कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण शुक्रवार को होगा। इस कक्ष का निर्माण मात्र 10 दिन में निर्माण किया गया। जिसे टीवी से सुसज्जित किया गया।
शुक्रवार को आएगी टीवी कलाकार : शुक्रवार को टीवी कालाकर एवं गायिका गरिमा जैन को प्रात: साढ़े 6 बजे उदयपुर आएगी जिन्हें स्वर्णिम अवतरण ज्योति महोत्सव के तहत कला रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गरिमा जैन जी टीवी, सोनी एंव स्टार प्लस प्रसारित हुए महाभारत, ये है मोहब्बतें, मैं ना भूलूंगी, जाने क्या होगा आदि में काम कर चुकी है।