विद्यापीठ की मेजबानी में राष्ट्रीय पुस्तक मेला आज से
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने लिया तैयारियों का जायजा
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से नो दिवसीय पुस्तक मेले के शुभांरभ खेल मैदान पर होगा। मुख्य समारोह आईटी सभागार में आयोजित किया जायेगा।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ. हेमशंकर दाधीच, कंचन वांचू शर्मा ने पुस्तक मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि विद्यापीठ की मेजबानी में होने वाले इस अद्भुत मेले में देश विदेश की पुस्तकों देखने एवं खरीदने का मौका उदयपुर शहर के युवा पीढ़ी को मिलेगा। रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने जायजा लेने के दौरान पाई गई कर्मियों को दुरस्त करने हेतु तत्काल सम्बंधित समिति सदस्यों को निर्देश दिये।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि मेले का उद्घाटन शनिवार को प्रातः 11.00 बजे प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर विभाग के आईटी सभागार में बलदेव भाई शर्मा, अध्यक्ष राश्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत मुख्य अतिथि डॅा. राजाशेखर वुंद्रू, डी. डी. जी., नीति आयोग, एवं कुलाधिपति एचसी पारीख होंगे।
नेशनल बुक ट्रस्ट की सहायक निदेशक कंचन वांचू शर्मा ने बताया कि मेले में लगभग 70 प्रकाषक देष के विभिन्न प्रांतों से अपनी प्रतिभागिता कर रहे हैं तथा हिंदी व अंग्रेज़ी भाषाओं में पुस्तकें हर आयु वर्ग के लिए यहाँ पुस्तक-प्रेमियों के लिए लगभग 80 स्टाल हैं।