भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यवाही, नहीं दे पाया हिसाब
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ में पदस्था्पित आबकारी निरीक्षक को शराब की दुकानों से मासिक बंधी की उगाही कर घर जाते समय 4 लाख 19 हजार रूपए बरामद किए। आबकारी निरीक्षक रूपयों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने बताया कि लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि प्रतापगढ़ में पदस्थित केकड़ी अजमेर निवासी आबकारी निरीक्षक चेतनलाल क्षेत्र में शराब की दुकानों से अवैध रूप से मासिक बंधी के नाम पर लाखों रूपए वसूलता है। सूचना को एएसपी सोनी ने पुख्ता किया और एक टीम को आबकारी निरीक्षक चेतनलाल पर नजर रखने के लिए तैनात किया। लगातार नजर रखने के बाद ब्यूरो की जानकारी में आया कि आबकारी निरीक्षक चेतनलाल शनिवार को अपने गांव केकड़ी जा रहा है और रास्ते में दुकानों से लाखों रूपए मासिक बंधी के रूप में वसूल रहा है। इस पर ब्यूरो की टीम ने इस अधिकारी के पीछे लगी रही।
ब्यूरो के डिप्टी राजीव जोशी, पुलिस निरीक्षक वीरेन्द्रसिंह हाड़ा, कांस्टेबल जितेन्द्र, दानिश, लालसिंह, संतोष की टीम ने शनिवार को चित्तौड़-भीलवाड़ा रोड़ पर गंगरार टोल नाके के पास में आबकारी निरीक्षक चेतनलाल को रूकवाया और पूछताछ की। पूछताछ में इस अधिकारी ने अपने पास पैसे होने से इंकार कर दिया। ब्यूरों के अधिकारियों ने तलाशी ली तो आरोपी की कार में एक बण्डल के रूप में 4 लाख और 19 हजार रूपए अलग से रखे मिले। राशि के बारे में पूछताछ पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया। ब्यूरो ने राशि जब्त कर ली।