ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने किया हड़ताल का समर्थन
उदयपुर। ऑल इण्डिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर देश भर के ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर गत 1 अक्टूबर रात्रि से मांगों को लेकर हड़ताल पर है। दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से रविवार मध्यरात्रि हड़ताल में सम्मिलित होने का निर्णय किया गया।
बैठक में दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन, एसोसिएशन, परचुनी एसोसिएशन, ट्रक आपरेटरर्स, मिनी ट्रक एसो. के सदस्य उपस्थित थे। उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन के महामंत्री लोकेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए ऑर्गेनाईजेशन अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, मोहम्मद हुसैन ने बैठक के उद्देश्यों व हड़ताल के कारणों पर विचार व्यक्त किये व हड़ताल का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने पुरी एकजुटता से सफल बनाने का समर्थन किया।
हड़ताल को सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है व एक संघर्ष समिति का गठन किया है। इस समिति के संयोजक के रूप में भगवान शर्मा व सहसंयोजक विरेन्द्र घनावत, सुखेर क्षेत्र के लिये, बलीचा क्षेत्र के लिये बलजीत शर्मा, प्रतापनगर क्षेत्र के लिये प्रेम दहिया को मनोनीत किया है। इसके अलावा ऑर्गेनाईजेशन के नेतृत्व में संघर्ष समिति हेतु ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधि भगवान सिंह भाटी, मोहम्मद हुसैन, मोहनलाल शर्मा, महावीर चित्तौधड़ा, सुभाष मेहता, उत्तहम जैन, भंवरलाल सामर, रमेश झंवर, राजेन्द्र, सम्पत, गौतम, नरेन्द्र, विष्णु, गोपाल, विक्रम, पुष्कर वालिया, हरीश चौधरी, महावीर चंडक श्रीचंद जैसवानी, कैलाश अहीर आदि ट्रांसपोर्ट नगर, सुखेर क्षेत्र, प्रतापनगर क्षेत्र, बलिचा बाईपास पर हड़ताल की नेतृत्व करेंगे।
ऑगेनाईजेशन अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि संघर्ष समिति का नाम दी उदयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति रखा है जो हड़ताल तक चलेगी। बैठक में वक्ताओं ने टोल टेक्स पर समय व धन की बर्बादी, टोल टेक्स वालों के अपराधिक व्यवहार, ड्राईवरों से होने वाली मारपीट, सेवाकर, डीजल की किमतों में कमी करने, परिवहन अधिकारियों की लुटपाट, चौथ वसूली को रोकने, लॉडिंग एवं अनलॉडिंग राशि को भाड़े से मुक्त करने, सहित कई परेशानियों के त्वरित समाधान होगें जब हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ट्रक मालिक किसी भी हाल में लदान नही करेंगे। परचुन बुकिंग बंद कर दी गई है। जो ट्रांसपोर्टर या ट्रक मालिक बुकिंग करेगा या लदान करेगा उसके खिलाफ संघर्ष समिति कार्यवाही करेगी। ऑर्गेनाईजेशन अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन सम्पूर्ण हाइवे पर चक्काजाम कर दिया जायेगा। कोई भी वाहन शहर से पार नही हो पायेगा। आंदोलन पूर्ण शान्तिपूर्ण होगा। देबारी, सुखेर, बलिचा बाईपास पर संघर्ष समिति के कार्यकर्ता आंदोलन करेगें।