पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर उठे छात्र
कुलपति, रजिस्ट्रार व वित्त नियंत्रक की गैर मौजूदगी
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडि़या विवि में दिन-प्रतिदिन समस्याओं का अंबार बढ़ता ही जा रहा है। कभी छात्रावासों में पानी की अव्यवस्था कभी कॉलेजों में टीन शेड की आवश्यकता और साथ ही हद तो तब हो गई जब विवि ने फीस में वृद्धि करते हुए 900 से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया। इससे संपूर्ण छात्र समुदाय में रोष है।
छात्रों का कहना है कि विवि में काफी दूरदराज से छात्र आकर पढ़ते हैं जिन पर फीस का यह अतिरिक्त भार असहनीय है। इसी को लेकर आज छात्र नेता गौरव शर्मा के नेतृत्व में हिमांशु पंवार (जॉय), दीपक जायसवाल, उमेश लोहार, हर्षिल आमेटा, अक्षय सोनगरा, सुनील लोहार, राजकुमार माली आदि छात्रों ने किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर न होने पर कुलपति कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लग गए। छात्र नेता निखिल रांका ने बताया कि लंबे समय से छात्रों द्वारा वाणिज्य महाविद्यालय में टीन शेड व कमला नेहरू छात्रावास में पानी के वॉटर कूलर का मुद्दा उठाया जा चुका है जिसे हर बार विवि प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर शांत कराया जाता रहा है। छात्रों ने शीघ्र ही फीस में कटौती, छात्रावास में वॉटर कूलर व वाणिज्य महाविद्यालय में टीन शेड नहीं लगवाने पर छात्र हितों के लिए हर कदम उठाने की चेतावनी दी। छात्रों के काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद माहौल बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप किया व पुलिस के आश्वासन पर छात्र वहां से उठे व बुधवार को फिर से आने व हर कीमत पर अपनी बात मनवाने की चेतावनी दे लौटे।