आर्थिक सुधारों पर सीए प्रोफेशनल्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट नईदिल्ली के सीए गिरीश आहुजा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को मिलने वाला डोनेशन उस परिस्थिति में कर योग्य है जिसमें इन संस्थाओं ने आयकर विभाग से छूट प्राप्त नहीं की है।
वे आज आर्थिक सुधारों पर सीए प्रोफेशनल्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन डिमिंग प्रोविजन इन इनकम टेक्स विषय पर आयोजित तकनीकी सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सामान्यत: यह समझा जाता है कि चेरिटेबल कार्य कर योग्य नहीं है लेकिन इस सन्दर्भ में बने कानून से सावधान रहने की जरूरत है। सीए आहुजा ने डिमिंग प्रोविजन के बारें में बताया कि प्रोपर्टी के मामलों में डीएलसी से कम कीमत बताने पर क्रेता-विके्रता को अन्तर की राशि पर कर देना होता है। उन्होंने बताया कि आय पर कर देने के बावजूद यदि स्त्रोत नहीं बताया तो करदाता को पेनल्टी देनी होगी।
आहुजा ने बताया कि एक से अधिक मकान होने पर मकान मालिक के पास भले ही उनका किराया नहीं आ रहा हो लेकिन इसके बावजूद उसे कर देना होगा, साथ ही एक से अधिक मकान होने पर नोशनल टेक्स भी देना होगा। सरकार के पास हर समय सभी सूचनाएं मौजूद रहती है। अत: भविष्य में करंापवचन असंभव हो जाएगा।
सीए निर्मल सिंघवी ने कहा की ऐसे प्रावधानों से वास्तविक आय के अतिरिक्त भी डीम्ड इनकम पर कर लगेगा जिसकी करदाता को जानकारी जरुरी है। सिंघवी ने बताया की भूमि एवं भवन के विक्रय पर वास्तविक विक्रय प्रतिफल के बजाए अब उनकी स्टाम्प ड्यूटी वैल्यू पर कर लगेगा एवं शेयर होल्डर को उनकी कंपनी द्वारा कोई भी भुगतान या एडवांस को धारा 2 (22) (इ)के तहत उनकी डिविडेंड आय माना जायगा। इसी तरह कोई भी अघौषीत क्रेडिट एनिवेश ए खर्चे ए खरीद पर तीस प्रतिशत कर एवं कम से कम तीस से नब्बे प्रतिशत पेनल्टी का प्रावधान है । उन्होंने बताया की अंतरास्ट्रीय प्रति स्पर्धा एवं दुर्तगति से ऐसे कानूनों की वजह से करदाता द्वारा आय दर्शाने में पारदर्शिता जरुरी है ।
इस अवसर पर नईदिल्ली के सीए अनिल गुप्ता ने कम्पनी अधिनियम से संबंधित जानकारी देते हुए वर्तमान में इलेक्ट्रोनिक फाइलिंग व जमाओं से संबंधित जटिलताओं के बारें में बताया। तृतीय सत्र में मुबंई के सीए आशुतोष पेडणेकर फाईनेन्शियल रिपेार्टिंग व अंतिम सत्र में जयपुर के सीए संजीव अग्रवाल ने सेवाकर से संबंधित अनुपालनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी दी। समापन सत्र की अध्यक्षता इन्स्ट्यिूट के पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील गोयल ने की।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि सम्मेलन के समापन सत्र में कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन सीए प्रकाश नलवाया सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी कमेटी चेयरमेन एवं शाखा अध्यक्ष धु्रव शाह एवं सचिव अदब बाबेल ने कमेटी के सभी सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।