उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ मोबाइल टावर लगाने के नाम पर दो लाख रूपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार खेरादीवाड़ा निवासी ललिता पत्नी खेमराज शर्मा ने मोबाइल टावर कंपनी के राजीव जैन, मोहम्मद रिहान, सतीश, अंजली वर्मा, अविनाश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पूर्व उसने समाचार पत्र में एक टॉवर लगाने का विज्ञापन देखा था। इसमें दिए नम्बरों पर सम्पर्क किया तो फोन उठाने वाले युवक ने मकान में टॉवर लगाने और प्रतिमाह 50 हजार रूपए का झांसा दिया था। आरोपी ने कुछ पैसे रजिस्ट्रेशन के नाम के उनके खाते में जमा करवाने के लिए कहा। इस पर उसने कुछ पैसे जमा करवाए। फिर से सम्पर्क करने पर आरोपियों ने ओर पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इस तरह से उसने अलग-अलग समय में 2 लाख 5 हजार रूपए जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने फोन नहीं उठाया और ना ही कोई जवाब दे रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।