हुए भव्य आयोजन
उदयपुर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की 5139वीं जयंति सकल अग्रवाल समाज द्वारा हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाई गई। सुबह ध्वजारोहरण, हवन, पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गई।
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल व अनिल अग्रवाल ने बताया कि सुबह पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाई। शोभायात्रा में सबसे आगे ऊंटगाड़ी पर शहनाई एवं नगाड़े बजाते कलाकार बैठे थे। उससे आगे स्केटिंग करते बच्चे चल रहे थे। अश्वारोही के पीछे बैण्ड स्वर लहरियां बिखेरता चल रहा था। बैण्ड के पीछे विघ्न विनायक गणपति की मनोरम झांकी थी। इसके पीछे अग्रवाल जैन बाल मन्दिर व श्री अग्रवाल पब्लिक स्कुल सुरजपोल के छात्र-छात्राएं अग्रसेन की जय-जयकार करते चलरहे थे। इसके पीछे ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओं‘ की झांकी कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दे रही थी। महाराजा अग्रसेन की विशाल कृति रथ में विराजित थी। उसके पीछे कुलदेवी मां लक्ष्मी कमल पुष्प पर विराजित थी। उसके पीछे 18 घोडों पर सवार महाराज अग्रसेन के 18 पुत्र अग्र समाज की 18 गोत्रों के प्रतीक के रूप में सवार चल रहे थे। बैण्ड धार्मिक गीतों व महाराजा अग्रसेन की आरती गाता चल रहा था इसके पीछे अग्र समाज की 25 महिलाएं कलश लिये मंगलगान गाते चल रही थी। इसके पीछे पुरूष व महिलाएं पारम्पारिक वेशभूषा में चल रहे थे। सभी अग्रसेन के गुणगान गा रहे थे। इसके पीछे एक ट्रेक्टर में भारत माता की झांकी व पांच बग्गियों में पांचों समाज के गणमान्य पुरूष भी विराजमान थे। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों ने स्वागत द्वार बना पूष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा टाऊनहॉल से प्रारम्भ होकर बापूबाजार, सुरजपोल झीणीरेत, धानमण्डी रोड़, तीज का चौक, देहलीगेट बापूबाजार होते हुये टाऊनहॉल पहुंची जहां मुख्य समारोह में सम्मान समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्य किया।
यहां पर समारोह के बीच बेटीयों को बचाने उन्हें जीवन देने उन्हें पढाने और बढाने की थीम पर अग्रवाल जैन बाल मन्दिर द्वारा बेटी बचाओ शीर्षक से एक लधु नाटिका का मंचन किया गया। विभिन्न झांकियों में भाग लेने वालो को 9 शोभायात्रा में पांचों समाज के विभिन्न वर्गो महिला, पुरूष अविवाहित युगल युवतियां व 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों को पारम्पारिक वेशभुषा, विचित्र वेशभुषा हेतु पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सकल समाज के वरिष्ठ सदस्य राजनाथ सिंदल आरपी गुप्ता, गोपीलाल ऐरन, तुलसीराम अग्रवाल, संतलाल, विनित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सुरेश मित्तगल, प्रकाश अग्रवाल, संजय, सिदल, संजय मारवाड़ी, दिनेश बंसल, शीतल अग्रवाल दीपक भेरून्दिया, विनोद मेडतिया, माणक अग्रवाल, महेश दत गर्ग, हिम ऐरन, रमेश तायडिया, बालकृष्ण मोदी सहित समाज के गणमान्य नागरिक, युवल युवतिया बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की एकमात्र महिला पार्षद वार्ड 43 की सरोज अग्रवाल का सम्मान किया गया। शोभायात्रा के लिये आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों पेसेफिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन के राहुल अग्रवाल, प्यारेकिशन अग्रवाल का सम्मान किया। कार्यक्रम का संयोजन चंचल कुमार अग्रवाल व वीणा अग्रवाल ने किया।