विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति का घेराव
उदयपुर। बीएन कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया। छात्रों ने सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी कर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
बीएन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह दर्जनों की संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे, जहां पर नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद सभी छात्रों ने कुलपति का घेराव करते हुए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि इस विश्वविद्यालय के अधीन कई महाविद्यालय आते है और दूसरे जिलों के महाविद्यालय भी आते है। प्रतिदिन कई छात्र अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलते है, परन्तु उनकी समस्याओं को सुनने के बजाए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा छात्रों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसी तरह ऑन लाईन परीक्षा फार्म में काफी गड़बड़ी है और इसकी फिस भी बढ़ाएं जाने से छात्र काफी परेशान है। इसी तरह ऑफलाईन रिवेल भरने के बाद भी 2-2 माह तक इसके प्रमाण पत्र नहीं आते है। जिससे छात्रों को काफी परेशान होना पड़ता है। छात्रों की विभिन्न मांगों पर कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।