उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र में युवती ने एक दंपती और उसके पुत्र के खिलाफ झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे हड़पने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार लोटियाना मंगलवाड़ निवासी लीला जाट ने नवलपुरा चित्तौड़ निवासी बगतपुरी पुत्र जेतपुरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि वह पूर्व में मंगलवाड़ स्थित गांधी समाज सेवा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन का काम करती थी। इसी दौरान उसका सम्पर्क नाहरगढ़ विद्यालय में कनिष्ठ लिपिक से हुआ। आरोपी ने उसे विद्यार्थी मित्र में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इस पर वह उसके झांसे में आ गई। आरोपी उसे नौकरी भी दिलवा दी। इस दौरान आरोपी ने उससे एक खाली स्टॉम्प और कुछ दस्तावेज लिए थे। इसके बाद आरोपी वगतपुरी ने उसका परिचय अपनी पत्नी उर्मिला और पुत्र राकेश से करवाया। कुछ समय बाद आरोपियों ने उसे थर्डग्रेड में नौकरी लगाने का झांसा दिया। जिस पर उसने उदयपुर में सूरजपोल से कोचिंग की और आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 70 हजार रूपए ले लिए। नौकरी नहीं मिलने पर आरोपी से सम्पर्क किया तो आरोपी ने नौकरी दिलाने से मना कर दिया और उसके पास पड़े खाली स्टॉम्प और दस्तावेजों के माध्यम से झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है।