उदयपुर। महाराज कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग की ओर से देबारी स्थित केम्पस में मेक्नोस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेकेनिकल छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाट्य मंचन कर सभी को रोमांचित कर दिया।
कॉलेज की मेकेनिकल विभागाध्यक्ष उत्कृष्टि सिंह ने बताया कि समारोह में मृगेश पटेल द्वारा रोबोट शो की प्रस्तुति दी गई। अन्य छात्रों रोहित, निस्सार,विकास, राहुल पाल हिरेन, राहुल परमार, ज्वाला प्रसाद द्वारा नाट्य मंचन किया गया।
अनूप ठाकुर द्वारा सोलो गीत, विकास शुक्ला एवं अभिषेक जोशी द्वारा गिटार पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी गई। प्रारम्भ में कार्यक्रम का उद्घाटन सी.एस.राठौड़ ने किया। समारोह में अनूप,कविश, प्रेमदीप, गजेन्द्र ने सामूहिक गणेश वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर अंजली बरारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष हरकावत, निदेशक अशोक जेतावत उपस्थित थे।