उदयपुर। पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब राजस्थान डाक सर्किल राज्य में डिजिटल इंडिया संदेश के प्रचार प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों में अपने डाकघरों में ‘पेंटा भारत’ मोबाइल फोन की बिक्री करेगा।
भारतीय डाक और बीएसएनएल ने नोएडा की कंपनी पैंटेल टेक्नोलॉजीज के साथ पेंटा भारत फोन पीएफ 301 डाकघरो के जरिये बेचने के लिए करार किया है। जिसके तहत कंपनी ने एक साल से कम की अवधि में 70,000 से अधिक फोन बेचे हैं।
पेंटा फोन की सबसे अच्छी खूबी यह है कि ये फोन सिर्फ 1999/- रुपये में 18 महीने की अवधि के साथ हर महीने 100 मिनट फ्री टॉक टाइम के साथ मिल रहा है। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि यह फोन पीएफ 301 ग्राहकों को मुफ्त दिया जा रहा है।
पेंटा भारत फोन पीएफ 301 मे 2.8 इंच बड़ी स्क्रीन,इंटरनेट,डबल सिम, एफएम रेडियो, ऑडियो प्लेयर, टॉर्च, कैमरा आदि जैसी कई आकर्षक सुविधायें भी है। इस फोन मे दमदार और शक्तिशाली बैटरी है, यह चार्ज किये बिना स्टैंड बाई मोड में एक साप्ताह तक चल सकता है। इसके साथ ही यह फोन एक वर्ष में तकनीकी खराबी आने पर बदला जाएगा।