उदयपुर। सलूम्बर थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक गैस की टंकियों से भरे ट्रक ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार नरेन्द्र (25) पुत्र कानजी पटेल निवासी पीलादर अपने एक साथी कैलाश के साथ बाईक पर सवार होकर गांव से सलूम्बर में बाईक के पाट्र्स लेने के लिए आया था। पाट्र्स लेकर दोनों पुन: अपने गांव की ओर लौट रहे थे। रास्ते में अदकालिया चौराहे पर बाईक को पीछे से आ रही एक गैस की टंकियों से भरी मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे नरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई और कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया।