उदयपुर। उदयपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 29-30 अक्टूबर को पासपोर्ट कार्यालय नई दिल्ली के उच्चाधिकारी उदयपुर पहुंचेंगे जो निगम द्वारा पीएसके के लिए उपलब्ध कराए गए भवन का अवलोकन कर अंतिम रूप देंगे।
राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि उदयपुर की जनता को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात बहुत ही जल्द ही मिल जाएगी। उक्त दल भवन की उपयुक्तता की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेगा। रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ एवं अधिकारी रहेंगे। अधिकारियों की गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बैठक लेंगे। कटारिया ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय के लिये सभी उपयुक्त संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।