उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार 25-26 को प्रतापनगर स्थिति कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में होगा।
प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि सेमीनार में देश भर के करीब 300 प्रतिभागी इस सेमिनार में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय सेमिनार में वर्तमान परिस्थिति में होम्योपेथी शोध एवं विभिन्न बीमारियों पर मंथन होगा। 26 अक्टूबर 1998 में राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित हुआ था।
इन पर मंथन : समन्वयक डॉ. राजन सूद ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमिनार में शिशु रोग, केंसर, पीसीओडी, अस्थमा, चर्म रोग, एवं विभिन्न असाध्य बीमारियों पर मंथन होगा।
प्रतिभागी : डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के 300 होम्योपैथी चिकित्सक एवं छात्र छात्राए भाग लेंगे।