हिरणमगरी में चोरियों का मामला
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पकड़े गए चोरों के खिलाफ ओर भी लोगों ने उनके प्रतिष्ठानों से चोरियों के मामले दर्ज करवाए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ अब 10 से अधिक लूटपाट, चोरी, नकबजनी और मारपीट के मामले दर्ज हो चुके है।
हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित और उनकी टीम ने शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विभिन्न फैक्ट्रीयों में से रात्रि के समय में घुसकर सामान चोरी करने के मामले में एक फैक्ट्री से चौकीदार के साथ-साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने एक फैक्ट्री से 50 से अधिक टंकियां चोरी करने के साथ-साथ लूटपाट करने और सूनी फैक्ट्रीयों में से सामान चोरी करना स्वीकार किया था। पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा लाल कुआं कविनगर गाजियाबाद हाल राज इंजीनियरिंग रीको लकड़वास निवासी मनीष पुत्र मंगल सिंह नेगी, पाराखेत कलड़वास निवासी कालू पुत्र भंवरलाल गायरी, बड़ा डूंगरा आम्बापुरा बांसवाड़ा हाल रिको कलड़वास निवासी दिनेश पुत्र मंगलु मीणा, गुखरमगरी हिरणमगरी निवासी हीरालाल पुत्र भारता गमेती, कलड़वास निवासी लक्ष्मीलाल उर्फ ललित उर्फ लाला पुत्र मन्नालाल गमेती और गुखरमगरी हिरणमगरी निवासी जीवन पुत्र लोगर गमेती को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 50 पानी की बड़ी टंकियां बरामद की थी। चोरों के पकड़ में आने के बाद पूछताछ में खुलासे होने के बाद अब लोगों ने इन लोगों के खिलाफ चोरियों के मामले दर्ज करवाए हैं।