उदयपुर। उमरड़ा स्थित एसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित दो दिवसीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में विभिन्नद संकायों के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रोजेक्ट् प्रस्तु्त किए। अतिथियों ने प्रोजेक्ट्स् को सराहा।
मुख्य अतिथि सीटीएई महाविद्यालय के इलेक्ट्रीकल विभाग के विनोद यादव व माइनिंग विभाग के अनुपम भटनागर ने प्रदर्शनी का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो वे सीख रहे हैं यह प्रदर्शनी उसका प्रतिबिम्ब हैं।
प्रतियोगिता में एसएस पॉलिटेक्निक कॉलेज के भरत वैष्णव व अंजली कुमारी द्वारा प्रदर्शित वायरलैस मेगनेटिक करंट प्रोजेक्ट को प्रथम पुरस्कार, एसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रविद्रं कुमार द्वारा रोबोटिक आर्म को द्वितीय पुरस्कार व मार्कण्ड कुलश्रेष्ठ द्वारा इकोनॉमी वाटर प्युरिफाइंग सिस्टम को तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। दीपक चौहान द्वारा टू एक्सिस सीएनसी मशीन को प्रथम पुरस्कार, राहुल कुमार द्वारा मल्टीपरपज मशीन को द्वितीय पुरस्कार, व चेतन सीरवी द्वारा स्मार्ट ग्रिड सब स्टेशन को तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन व इलेक्ट्रीकल विभाग द्वारा भोपाल गैस त्रासदी’ जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये जीएसएम बेस्ड गैस लिकेज डिटेक्शन सिस्टम का आविष्कार किया है। जिसकी सहायता से रिमोट एवं हेजार्ड एरिया में लिकेज की जानकारी दूर स्थित कंट्रोल रूम के ऑपरेटर एवं सुरक्षा गार्ड के मोबाईल पर मिल जायेगी। इस प्रोजेक्ट की उपयोगिता न केवल रिमोट एरिया में अपितु घरेलु एल.पी.जी., इण्डिस्ट्रियल एप्लीकेशन, खदानों आदि जहाँ जहरीली गैस का रिसाव अधिक होता है और जान-माल की हानि होती हैं वहां यह उपकरण कारगर साबित हो सकता हैं।