श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर की स्पेशल नेपाल रेल यात्रा
उतरते ही यात्रियों का फूलमालाओं से किया स्वागत
उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर के नेतृत्व में शासन श्री मुनि राकेश कुमार के निर्देशन में आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ विराटनगर (नेपाल) ले गई स्पेशल ट्रेन मंगलवार अलसुबह 3.45 बजे उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
स्पेशल ट्रेन के उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही वहां इंतजार कर रहे यात्रियों के सैकड़ों परिजनों ने यात्रियों और सभा के पदाधिकारियों, आयोजकों को फूलमालाओं से लाद दिया। आठ दिन तक परिवार के रूप में रहे यात्रियों के चेहरों पर बिछड़ने का जहां मलाल था वहीं सफलतापूर्वक आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन कर पाने की खुशी भी झलक रही थी। यात्रियों ने आपस में एक-दूसरे के नाम-पते लेकर अगली बार फिर मिलने का संकल्प जताया।
यात्रियों में मुंबई, सूरत, अहमदाबाद मूल उदयपुर जिले के निवासियों ने यात्रा के संयोजक राजकुमार फत्तावत का आभार जताया कि 800 से अधिक यात्रियों का इतना बड़ा संघ ले जाना ही अपने आप में गौरव की बात है। उस पर सभी की सुविधाओं का पूर्ण रूप से ख्याल रखना श्री फत्तावत की कार्य कुशलता को इंगित करता है।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरी टीम का काम है जिन्होंने इस नेपाल की ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाया। सभी रेलयात्रियों के प्रति साधुवाद कि हमें आयोजन को सफल बनाने में हर समय सहयोग दिया।