उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पीहर पक्ष पर उनकी बेटी को जबरन अपने पास में रखकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है। इ समें विवाहिता के माता-पिता और भाई को आरोपी बनाया है।
पुलिस के अनुसार वैशाली (25) पुत्री सूरजमल मीणा निवासी मोड़ीवासा की शादी चार वर्ष पूर्व दीपक पुत्र भंवरलाल मनात निवासी नलवा डुंगरपुर के साथ करवाई थी। वैशाली द्वितीय श्रेणी अध्यापिका थी और डूंगरपुर में ही पदस्था पित थी। विवाहिता ने जुलाई में पीहर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ईश्वरलाल ने विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज के प्रताडि़त करने, नहीं देने पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया था। विवाहिता के ससुराल पक्ष के ससुर भंवर पुत्र लिम्बाराम मनात निवासी नलवा डूंगरपुर ने विवाहिता वैशाली के भाई ईश्वर पुत्र सूरजमल डामोर निवासी मोड़ीवासा, पिता सूरजमल और माता निर्मला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि पीहर पक्ष शादी के बाद भी उनकी बहू को ससुराल नहीं भेजता था और जबरन अपने साथ रखते थे। बहू वैशाली की सरकारी नौकरी से जो भी पैसा आता था, उसे भी आरोपी ही रख लेते थे, जिससे उसकी बहू मानसिक रूप से प्रताडि़त हो गई थी। इसी के चलते उसने आत्महत्या की थी। न्यायालय से इस्तगासा प्राप्त होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।