उदयपुर। घासा थाना क्षेत्र में व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ढ़ाई लाख रूपए लेने और किसी अन्य देश का ट्यूरिस्ट वीजा बनाकर देने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार प्रेमलाल पुत्र भैरूलाल ढ़ोली निवासी मोतीखेड़ा घासा ने घनश्याम पुत्र कन्ना गायरी निवासी गायरियावास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रकरण में बताया कि आरोपी लोगों को विदेश भेजने का काम करता था और कुछ दिनों पूर्व उससे सम्पर्क हुआ था। पीडि़त ने आरोपी को दुबई भेजने के लिए कहा था। आरोपी ने दुबई में काम करने का वीजा लाने के एवज में ढाई लाख रूपए मागे और उसने पैसे दे दिए। बाद में आरोपी ने उसे दुबई के स्थान पर मलेशिया का ट्यूरिस्ट वीजा दे दिया। इस पर उसके साथियों को बताया तो साथियों ने उसे जाने से रोक दिया। पुन: आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।