उदयपुर। 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक शिविर का समापन गुरुवार को पतंजलि योग समिति उदयपुर द्वारा राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ शोभा लालऔदीच्य व विशिष्ठ अतिथि डॉ इकबाल के गौरी थे।
मुख्य योग प्रशिक्षक अशोक जैन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सेवा भाव से योग सिखाने का संकल्प करवाया सभीशिक्षको ने योग का जीवंत प्रदर्शन किया श्रीमती प्रेम जैन ने बताया की शीघ्र ही मास्टर ट्रेनिंग हेतु योग ऋषिस्वामी रामदेव जी के सानिध्य में 5 दिवसीय योग ट्रेनिंग के लिए हरिद्वार शीघ्र ही भेजा जाएगा। साथ ही आयुर्वेद विभाग, पतंजलि योग समिति उदयपुर, नगर निगम व स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में 8 नवम्बर रविवार को फतह सागर झील के किनारे प्रातः काल 5.30 से 7बजे तक योग व स्वास्थ वार्ता शिविर आयोजित होगा डॉ शोभालाल ओदिच्य ने बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए इस बार योग व,स्वास्थ्य वार्थ शिविर आयोजित होगा। जिसमें पतंजलि योग पीठ के पुर्ण कालिक योग प्रशिक्षक अशोक जैन प्रेम जैन गोपाल डांगी अलग अलग बीमारियों के आसन व त्योहारों में आने वाली मिलावटी खाघ सामग्री से केसे बच कर अपने शरीर को स्वस्थ बनाए। ओर अपने शहर को कैसे स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने की पूरी जानकारी व संकल्पित किया जाएगा।