छपे हजारों पास, मिले किसी को नहीं
निगम का दीपावली मेला
उदयपुर। निगम की ओर से आयोजित दशहरा-दीपावली मेले में झूले के पास छपवाए गए, लेकिन इन पर निगम के राजस्व विभाग के निरीक्षक का कब्जा होने से पार्षद परेशान हैं वहीं अधिकारी झूले के पास होने से इनकार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार दीपावली मेले में प्रतिवर्ष पार्षदों और उनके परिवारक के सदस्यों के लिए झूले के पास छपवाए जाते है जिनमें पार्षद झूलों में निशुल्क बैठते है। इस बार भी झूलों के पास छपवाए गए। मेला समापन की ओर है और पास अब तक पार्षदों के पास नहीं पहुंचे। सारे पास राजस्व निरीक्षक के पास बताए जाते हैं और निरीक्षक समिति अध्यक्ष के कहने पर ही बांट रहे है।
अधिकांश पार्षदों का कहना है कि प्रतिवर्ष पास पार्षदों को दिए जाते है तो इस बार क्योंय नहीं दिए गए। इसी कारण पार्षद पास लेने अधिकारी और समिति अध्यक्ष के पास जा ही नहीं रहे है। झूलों के पास से निगम के कर्मचारी मजे कर रहे है। राजस्व समिति अध्यक्ष नानालाल बया का कहना है कि झूलों के पास राजस्व निरीक्षक के पास हैं और वे ही पार्षदों को दे रहे है।
चाहिए होंगे तो खुद आएंगे : पार्षदों और अधिकारियों के बीच में खींचतान का माहौल है। पार्षद पास लेने राजस्व निरीक्षक के पास जा ही नहीं रहे हैं उधर अधिकारी भी आगे चलकर पार्षदों को पास नहीं दे रहे हैं। इनका कहना है कि जिन पार्षदों को पास चाहिए होगा तो वे स्वयं आएंगे।
पट्टा पहनना होगा : निगम में कुछ दिनों पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में पार्षद चांदनी गौड़ को पुलिस द्वारा वीआईपी दीर्घा में घुसने से रोकने के बाद से ही निगम में पार्षदों को केशरिया पट्टा पहनना आवश्यक हो गया है।