उदयपुर। जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में कुएं के पानी के विवाद में एक भतीजे ने अपने काका की मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रणछोड़ उर्फ पप्पू पुत्र रूपा मीणा निवासी सदकड़ी हरी डूंगरी का और इसके काका मोहनलाल पुत्र भूरा मीणा निवासी सदकड़ी हरी डूंगरी का सामलाती में कुआं था। मोहनलाल ने इस बार गेहूं बोए थे और रणछोड़ ने नहीं बोए थे। मोहनलाल ने कुएं पर इंजन चलाकर गेहू की सिंचाई करने का प्रयास किया। इसी को लेकर मोहनलाल और रणछोड़ के बीच विवाद हो गया। रणछोड़ कुएं से पानी ले जाने का विरोध कर रहा था। इसी को लेकर सोमवार शाम को दोनों का झगड़ा हुआ। शाम को मोहनलाल गांव में ही एक घर में बैठने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रणछोड़ ने मोहनलाल को रोका और कुएं का पानी ले जाने के विरोध में मारपीट कर दी। जिससे मोहनलाल के सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।