उदयपुर। दीपावली की रात्रि को शहर की प्रमुख झील फतहसागर में कूदी एक युवती को एक कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए बचा लिया। बाद में इस युवती ने स्वयं के गिरने की जानकारी दी थी और कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार दीपावली की रात्रि को करीब 11 फतहसागर की पाल पर बैठी थी। जिसे अकेला देखकर कुछ लोगों ने वहां पर गश्त कर रहे एक कांस्टेबल रमाकांत को सूचना दी। जिस पर वह पाल की तरफ गया और इस दौरान यह युवती पानी में कूद गई थी और डूब रही थी। पाल के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर आए कांस्टेबल ने पानी में कूदकर इस युवती को बाहर निकाला और चिकित्सालय में भर्ती करवाया। सूचना पर अंबामाता थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह जैन भी आए। पुुलिस के अनुसार इस युवती का नाम मीना मीणा और नठारा सराड़ा की रहने वाली है। यह युवती उदयपुर में देबारी में रहती है और नर्सिंग कर रही है। पुलिस ने इस युवती से काफी पूछताछ की, परन्तु इस युवती ने पानी में गिरना बताया और आत्महत्या करने का प्रयास करने से साफ इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने लिखित में बयान लेकर इसे छोड़ दिया।