उदयपुर। डीपी धाकड़ द्वारा बेदला माताजी स्थित निर्मित गार्डन्स के उद्घाटन पर संगीत एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने गणेशजी, नाकोड़ा भैरव एवं फिल्मी गीतों से सभी को आनन्दित कर दिया।
गायक कलाकारों ने नाकोड़ा भैरव का आव्हान करते हुए भक्ति गीत ‘जिसने तेरा ध्यान किया,उसको तूने थाम लिया..’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल..’, ‘जानें कहां कब किसी को प्यार हो जाए..’, ‘तेरे बिना भी क्या जीना….’ सहित अनेक फिल्मी एवं भक्ति गीत प्रस्तुत कर आगन्तुकों का मनोरंजन किया।
डीपी धाकड़ ने बताया कि करीब 2 लाख वर्ग फीट की विशाल जमीन पर धु्रव, चन्द्र एंव सूर्य नामक तीन गार्डन्स के साथ मंगल हॉल का निर्माण किया गया है। गार्डन्स को हरियाली से आच्छादित करने के लिए चारों ओर करीब 5 हजार पौधों का रोपण किया गया है। यहंा पर पानी की पूरी सुविधा के साथ 300-300 कारों एवं टू-व्हीलर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।