श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल द्वारा एक शाम भव्य नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या
नाकोड़ा भैरव की भक्ति में झूमे भक्त
उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल की ओर से रविवार को टाउनहॉल में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर सहित देश के विभिन्न कोनों से आये पांच हजार से अधिक भैरव भक्त भक्ति संध्या में भजनों पर झूम उठे।
भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, अति विशिष्ठ अतिथि आयकर आयुक्त एके जैन व कस्टम विभाग के आयुक्त सीके जैन, समारोह शिरोमणि समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी जसवन्तराज लुनिया, समारोह गौरव किरणमल सावनसुखा, अमृतलाल छाजेड़ थे जबकि अध्यक्षता महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने की। भक्ति संध्या में गायक जयपुर के विकास विजयवर्गीय ने भक्ति संध्या की शुरूआत ‘थोड़ा ध्यान लगा, प्रभु दौड़े-दौड़े आऐंगे..’ से की तो भैरव भक्त झूम उठे। इसके बाद विकास ने ‘हमे नाकोड़ा जाणा रे, बुलावा आए या न आए..’, ‘मेरा कस के पकड़े लो हाथ,छुड़ाये ना छुटे..’, ‘ना ओसवाल मुझे कहना, ना पोरवालमुझे कहना..’ सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति पर भक्त नाचने लगे।
इसके अलावा अन्य भजन गायक मुबंई के रवि त्रिवेदी ने ‘भक्ति की है रात दादा आज थ्हाने आणों है..’, ‘रूमझुम-रूमझुम करता करता पधारो म्हारा भैरूजी..,’, ‘थ्हारे पगे घुघ्ंाटियारी माल भैरूजी लटियारो..’ सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व नवकार मंत्र एवं नाकोड़ा भैरव की स्तुति से भक्ति संध्या की शुरूआत की। नाकोड़ा भैरव के सजाये आकर्षक दरबार ने सभी को मोहित कर दिया। मण्डल के कोषाध्यक्ष तेजसिंह भण्डारी ने बताया कि भक्ति संध्या के लिए नाकोड़ा भैरव की अंगरचना के लिए हैदराबाद से विशेष रूप से हीरे-जवाहरात मंगवाकर उनकी नयनाभिराम आंगी की गई।
भक्ति संयोजक नितिन नागौरी ने बताया कि इससे पूर्व साइफन चौराहा स्थित जैन मंदिर से एक शोभायात्रा रवाना हुई जो पंचवटी, कोर्ट चौराहा ,शास्त्री सर्किल, थोब की बाड़ी होते हुए गाजे-गाजे के साथ टॉऊनहॉल पहुंची। बीच राह में ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया साड़ी व पुरूष सफेद कुर्ता पायजाम पहने हुए थे। पाण्डाल में भी ड्रोन से अनेकों बार पुष्पवर्षा की गई।
मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश राकेश ने बताया कि रात्रि में 1008 जोड़ो ने नाकोड़ा भैरव की 1008 दीपकों से भव्य आरती की। जिसका दृश्य नयनाभिराम बना। भक्ति संध्या में भाग लेने के लिए सैकड़ो श्रावक महाराष्ट्र के अमरावती, लुधियाना, जयपुर, नीमच, रतलाम, निकुम्भ,चित्तौडग़ढ़,बड़ी सादड़ी, डूंगला, निम्बाहेड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व वल्लभनगर से पंहुचे। भक्ति संध्या में श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल सहित शहर के सभी नाकोड़ा भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भक्ति संध्या में पूर्ण सहयोग किया। विशेष रूप से मंगवाई गई अभिमंत्रित रक्षा पोटली आरती के बाद वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र भट्ट ने किया।