उदयपुर। शहर के संगीत रसिकों के लिए अहमदाबाद की संस्था “क्रियानारा डॉट कॉम और नगर निगम की ओर से सुबह सुरीले संगीत की शानदार पेशकश की। अहमदाबाद से आए युवा कलाकार पार्था सरकार ने बांसुरी वादन किया।
राग ललित में आलाप, जोड़ और झाला पेश करते हुए पार्था ने बांसुरी वादन में अपने गुरुजनों, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया एवं प्रख्यात गायन गुरु पंडित उल्हास कशालकर के ज्ञान में अपने सृजन के समावेश का प्रदर्शन किया। रूपक ताल में बजाई सुरीली गत ने वातावरण में मानों, मिश्री घोल दी।
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में दिल्ली के युवा कलाकार शाह नवाज़ अहमद खान ने गिटार पर राग नट भैरव से शुरवात की। शानदार आलापचारी में अपनी विलक्षण सोच का परिचय दिया। गिटार वादन में किराना घराने के ठहराव, बढ़त और तानों का सुंदर प्रदर्शन देते हुए प्रस्तुति को मोहक बनाया। उन्होंने गिटार में सितार और गायकी अंग के समावेश से उनकी अदायगी में चुम्बकीय प्रभाव देखने को मिला। अगली प्रस्तुति में राग मियां की तोड़ी बजाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दोनों साज़िंदों की तबले पर संगत उदयपुर के वरिष्ठ संगीतज्ञ पंडित राम कृष्ण बोस ने की। पंडित राम कृष्ण बोस ने संगीत में अपने दीर्घ अनुभव के साथ ऊर्जा का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी।