दसवीं एवं बारहवीं के बच्चों में जागरूकता के लिए होंगे आयोजन
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय की ओर से दसवीं और बारहवीं के बच्चोंा के लिए जागरूकता लाने के लिए 21 नवम्बंर को विभिन्नर स्पचर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिले के 200 राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब छह हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 20 नोडल स्तर के विद्यालय बनाए गए हैं। प्रत्येक नॉडल केन्द्र पर 10 से 15 विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे।
विश्वदविद्यालय के रजिस्ट्रा र शरद कोठारी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि तीनों स्प्र्धाओं में ‘विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव’ विषयक वाद-विवाद, पेसिफिक सामान्य ज्ञान एवं भारत दर्शन प्रतियोगिता एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी। इससे विद्यार्थियों में करियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में स्वावलम्बन की भावना का विकास होगा। कार्यक्रमों के लिए समस्त 20 नॉडल क्षेत्र के प्रधानाचार्य को ई-मेल द्वारा 06.11.2015 को निवेदन किया जा चुका है। लगभग 150 सरकारी एवं 50 निजी विद्यालयों को सूचित किया गया है। नोडल केन्द्र पर विश्वगविद्यालय के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शहर के सभी बालिका उमावि के लिए रेजीडेंसी विद्यालय, सभी छात्रों के लिए फतह स्कूील, सभी निजी स्कू लों के लिए अभिनव उमावि को नोडल केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा बड़गांव, गोगुंदा, सायरा, गिर्वा, कुराबड़, भींडर, मावली, गुड़ली, सलूम्ब र, सराड़ा, खेरवाड़ा, झाड़ोल, कोटड़ा, ऋषभदेव, नाई एवं लकड़वास को नोडल केन्द्रे बनाया गया है।
विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक स्तर का उन्नयन होगा तथा विद्यार्थी राष्ट्र की मूलधारा से जुड़ने का साहस जुटा पाएगा। सफल संचालन के लिए खेलशंकर व्यास, सम्पर्क एवं प्रशासनिक अधिकारी को कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक टीसी आमेटा अधिष्ठाता, कला महाविद्यालय को कार्यभार सुपुर्द किया है।