उदयपुर। श्री ओम बन्ना की पुण्य तिथि 24 नवम्बर को बलीचा धाम स्थित गादी पर भव्य आयोजन किया जायेगा। सुबह महाआरती, शाम केा भजन संध्या तथा भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा।
श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान के आर.पी. सिंह आकवा ने बताया कि ओम बन्ना की पुण्य तिथि पर भजन संध्या में जोधपुर, जयपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा, अजमेर, चितोडगढ, भीलवाडा, आबूरोड, पाली से भी भक्तगण बस द्वारा पहुंचेगे। इस हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की गई है।
गादी पर होगी चार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा : आकवा ने बताया कि ओम बन्ना की गादी पर चार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी जिसमें महादेव, राधे कृष्ण, हनुमान व राम दरबार शामिल हैं। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद व मेवाड़ महामण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री व अन्य पंडितों का भी सानिध्य रहेगा।