उदयपुर। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक रूपमुनि एवं तेरापंथ धर्मसंघ के वरिष्ठ संत शासन श्री मुनि राकेश कुमार का तेरापंथ भवन में आध्यात्मिक मिलन हुआ। चर्चा में मुनि राकेश कुमार ने आचार्य महाश्रमण के परिश्रम एवं आगामी यात्रा से सम्बन्धित जानकारी दी।
रूप मुनि ने आचार्य तुलसी की जैन एकता के प्रयासों एवं आचार्य महाप्रज्ञ की करुणा दृष्टि की सराहना की। दोनों संतों ने सामूहिक रूप से उदयपुर षहर के आध्यात्मिक विकास पर भी चर्चा की। लगभग 45 मिनट चली वार्ता में मुनि सुधाकर, मुनि दीप कुमार, श्रमण संघ के मुनि हरीश कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने पदाधिकारियो के साथ उप्रवर्तक रूपमुनि जी की अगवानी कर स्वागत किया। नाकोड़ा ज्योतिष के संस्थापक कांतिलाल एवं परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी, सभा संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, परमार्षक छगन लाल बोहरा आदि भी उपस्थित थे।